क्या हैं पावर ऑफ अटॉर्नी के नुकसान ??
**********Legal update********** *🛑कई राज्यों में पावर ऑफ अटॉर्नी पर स्टांप ड्यूटी नहीं के बराबर देनी पड़ती है. यही वजह है कि प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े कई मामलों में लोग स्टांप ड्यूटी के पैसे बचाने के चक्कर में उसका सेल डीड बनवाने के बजाए पावर ऑफ अटॉर्नी बनवा लेते हैं* 👉प्रॉपर्टी खरीदते वक्त आपकी एक छोटी-सी गलती या ‘लालच’, आपकी जिंदगीभर की कमाई को एक झटके में बर्बाद कर सकता है. जिसके बाद आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे. *🛑प्रॉपर्टी खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान* ✅यदि आप कोई प्रॉपर्टी खरीदते हैं तो उसकी एवज में आपको सरकार को स्टांप ड्यूटी देनी होती है. ✅स्टांप ड्यूटी देने के बाद ही आपकी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री की जाती है. ✅लेकिन, अफसोस कई लोग थोड़े-से पैसों के लालच में आकर स्टांप ड्यूटी नहीं देते हैं. जिसकी वजह से उनकी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री भी नहीं हो पाती है. ✅लाखों रुपये की प्रॉपर्टी खरीदने वाले कई लोग स्टांप ड्यूटी के थोड़े-से पैसे बचाने के चक्कर में प्रॉपर्टी डील का पावर ऑफ अटॉर्नी या फुल पेमेंट एग्रीमेंट बनवा लेते हैं. ✅जबकि ये कानूनन सही नहीं है. प...