संदेश

भारत में 5जी सेवाएं लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत में 5जी सेवाएं

*💞👉भारत में 5जी सेवाएं📡* *🇮🇳STAR ASPIRANT'S🇮🇳* 🌷 *Best way of learning* 🌷 💁‍♂️1-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 1 अक्टूबर 2022 को 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया। 💁‍♂️2-5G तकनीक से निर्बाध कवरेज, उच्च डेटा दर, कम विलंबता और अत्यधिक विश्वसनीय संचार सुविधाऐं प्राप्त की जा सकेंगी। इससे ऊर्जा दक्षता, स्पेक्ट्रम दक्षता और नेटवर्क दक्षता में भी बेहतर रूप से सुधार होगा। 💁‍♂️3-प्रधानमंत्री भारतीय मोबाइल सम्मेलन (आईएमसी) के छठे संस्करण का भी उद्घाटन किया। आईएमसी 2022 का आयोजन 1 से 4 अक्टूबर तक "न्यू डिजिटल यूनिवर्स" विषय के साथ किया जाएगा।  💁‍♂️4-यह सम्मेलन प्रमुख विचारकों, उद्यमियों, नवोन्मेषकों और सरकारी अधिकारियों को एक साथ लाते हुए डिजिटल प्रौद्योगिकी को तेजी से अपनाने और इसके प्रसार से होने वाले अद्वितीय अवसरों पर विचार-विमर्श और विभिन्न प्रस्तुतियों के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा। ______________________________________